التالي


Jubin Nautiyal : Main Jis Din Bhulaa Du | Hindi Lyrics | Tulsi Kumar | मैं जिस दिन भुला दूँ

1 المشاهدات
Makestube
17
نشرت في 07/15/22 / في موسيقى

#MainJisDinBhulaDu #JubinNautiyal #TulsiKumar #ManojMuntashir #TSeries #HindiLyricalVideo #gaanaVideo



दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा
इश्क तो है वही जो है बेइन्तेहा
तूने कभी जाना ही नहीं
मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा

के जब तक जियूं मैं
जियूं साथ तेरे
फिर चाँद बन जाऊं
तेरी गली का

मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का

ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
हो ना सकूँगा मैं और किसी का

मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
मेरी ज़िन्दगी का

मैं वो ख्वाब हूँ जो
किसी ने ना देखा
वो किस्सा हूँ मैं जो
बिन तेरे था आधा

हाँ मैं वो ख्वाब हूँ जो
किसी ने ना देखा
वो किस्सा हूँ मैं जो
बिन तेरे था आधा
कोई चीज जचती नहीं है कसम से
मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज्यादा

मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे
मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे
ज़रा हाल देखो दीवानगी का

मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का

मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का

हाँ मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ
हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी
लगा ले गले से मुझे बिन बताये
उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी

मुझे अब कोई गम रुला ना सकेगा
के तू है बहाना मेरी हंसी का

मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का

ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
हो ना सकूँगा मैं और किसी का

मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का

मेरी ज़िन्दगी का

SUBSCRIBE NOW
LIKE & SHARE


THANKS FOR WATCHING❤

أظهر المزيد
0 تعليقات sort ترتيب حسب

التالي