27 मई को भी हो सकता था Sidhu Moose Wala का Murder, Shooter ने सुनाई मूसेवाला की हत्या की पूरी कहानी
0
0
1 المشاهدات
نشرت في 07/25/22 / في
الناس والمدونات
Sidhu Moose Wala Murder Controversy सुलझती हुई नज़र आ रही है क्योंकि Police ने Kutch Gujarat से इस हत्याकांड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 Shooter भी शामिल हैं जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर 29 मई को गोलियां चलाई थीं. पकड़े गए आरोपियों में Priyavrat उर्फ फौजी नाम का मास्टरमाइंड भी शामिल है जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कैसे Sidhu Moosewala की हत्या की साजिश रची गई और कैसे 27 मई को भी उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को मारने की कोशिश की थी. क्या थी पूरी साजिश और कौन कौन था इस हत्याकांड में शामिल इस पूरी कहानी को जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.
أظهر المزيد
0 تعليقات
sort ترتيب حسب