रूस ने यूक्रेन में लगाए नई पीढ़ी के हथियारअब तक 1,730 सैनिक आत्मसमर्पण कर चुके हैं
0
0
0 Views
Published on 07/25/22 / In
People & Blogs
मैरियूपोल पर कब्जे के बाद रूस ने यूक्रेन में नई पीढ़ी के शक्तिशाली लेजर हथियारों की तैनाती की है। इसके सहारे वह पश्चिम से यूक्रेन को सप्लाई किए गए ड्रोन को नष्ट करेगा। उधर, मॉस्को ने युद्ध के 85वें दिन कहा है कि गत 24 घंटों में अजोवस्तल स्टील संयंत्र में 771 यूक्रेनी सैनिकों के साथ अब तक 1,730 सैनिक आत्मसमर्पण कर चुके हैं। फिलहाल प्लांट के भीतर कितने सैनिक हैं उनकी कोई जानकारी नहीं है।
Show more
0 Comments
sort Sort By