एमपी में सिर्फ एमपी वालों को ही मिलेगी जॉब
0
0
2 Views
Published on 08/24/22 / In
News Channel
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता दी जायेगी. यानि कि एमपी की नौकरियों में एमपी के युवाओं की ही भर्ती होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिये ‘सिंगल सिटीजन डाटाबेस'' तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिये अलग-अलग पंजीयन नहीं कराना पड़े. <br />
Show more
0 Comments
sort Sort By