Viral Video: Delhi में Narela के Bawana में Loot का CCTV Video देख महिला की हिम्मत की दाद देंगे
Viral Video: Delhi में Narela के Bawana में Loot का CCTV Video देख महिला की हिम्मत की दाद देंगे
दिल्ली के नरेला में बवाला इलाके में एक महिला के साथ हुई लूट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। हाथ में एक पैकेट थामे ये महिला अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से चेहरे पर मास्क लगाए एक बदमाश आया और महिला से इस पैकेट को छीनने की कोशिश की। चोर ने पैकेट छीनने के लिए पूरा जोर लगाया, पर महिला ने भी अपने हाथों की पकड़ पैकेट पर मजबूत कर ली। छीना झपटी में महिला सड़क पर गिर गई और उसने लात मारकर बदमाश को हटाने की कोशिश की, बदमाश का सिर दीवार से जा टकराया। इस बीच महिला जोर जोर से चोर-चोर चिल्ला रही थी ताकि मोहल्ले के लोग आवाज सुनकर उसकी मदद के लिए आ जाएं। बदमाश ने फिर पैकेट छीनने की कोशिश की, पर महिला चोर-चोर चिल्लाते हुए पैकेट को मजबूती से थामे रही। बदमाश को अब लगने लगा कि कहीं वो पकड़ा ना जाए, तो उसने हाथ में जो भी आया, उसे लेकर भागने का फैसला कर लिया। फिर सोचा एक एक कोशिश और करता हूं, पर तब तक इस घर का गेट खुल चुका था तो बदमाश सड़क पर गिरा महिला का पर्स लेकर ही फरार हो गया। दअरसल, ये महिला बैंक से ढाई लाख रुपए निकालकर अपने घर ही ओर जा रही थी और तीन बदमाश वहीं से उसका पीछा कर रहे थे। दो बदमाश बाइक पर पीछे रुक गए, जबकि तीसरा बदमाश महिला ने रुपयों से भरा पैकेट छीनने आया था, लेकिन बुजुर्ग होने के बावजूद महिला बदमाश से उलझ गई और ढाई लाख रुपयों से भरा पैकेट बदमाश छीनने में कामयाब नहीं हो पाया। ढाई लाख रुपए में से छीना झपटी के दौरान 50 हजार की गड्डी नीचे गिर गई थी और बदमाश बस उसे ही ले जाया पाया। जाते-जाते महिला की पर्स भी ले गया जिसमें 7-8 हजार रुपए थे। इलाके में लगे सीसीटीवी में ये वारदात रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#ViralVideo #NarelaLoot #CCTVVideo #NBT
About Navbharat Times Youtube Channel:
Navbharat Times नवभारत टाइम्स NBT : खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर - फेक इट इंडिया हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues.
Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here:
https://www.youtube.com/navbharattimes
Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN
Social Media Links
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes