News Bulletin Today: 4 December Top News | Top News | Latest News |Top Headlines | वनइंडिया हिंदी
The Modi government is preparing to bring a citizenship amendment bill in the winter session of Parliament. This bill can be approved by Modi cabinet on today, after which it will be introduced in Parliament. After the NRC, the opposition to the Citizenship Amendment Bill is strongly opposing and targeting the Central Government. NCP chief Sharad Pawar on Tuesday said he was aware that Ajit Pawar was in touch with Devendra Fadnavis even as he distanced himself from his nephew's sudden political move to join hands with the BJP on November 23.<br /><br />केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में नागरिकता संशोधन बिल लाने की तैयारी में है. बुधवार को मोदी कैबिनेट से इस बिल को मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा. NRC के बाद नागरिकता संशोधन बिल का विपक्ष जोरदार विरोध कर रहा है और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने दो दिनों के अंदर दूसरा बड़ा खुलासा करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें पता था कि अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच बातचीत चल रही है. बता दें कि पवार ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ काम करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव खारिज कर दिया था.