Indian Cricket Team Coach Ravi Shastri और Captain Virat Kohli से क्यों नाराज है BCCI? | NBT
Indian Cricket Team Coach Ravi Shastri और Captain Virat Kohli से क्यों नाराज है BCCI?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से नाराज है। दोनों ने पिछले सप्ताह लंदन में एक पब्लिक इवेंट में भाग लिया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। शास्त्री रविवार को कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। वहीं बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर जो शास्त्री के करीबी संपर्क में रहे थे वे सोमवार को पॉजीटिव पाए। टीम फिजियो नितिन पटेल अभी आइसोलेशन में हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इवेंट की तस्वीरें बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ शेयर की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस मामले ने बोर्ड को शर्मिंदा किया है। कोच और कप्तान से पूरे मामले के बारे में ओवल टेस्ट के बाद सवाल पूछे जाएंगे। टीम के प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी जांच के दायरे में है।' ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में क्लीयरेंस नहीं ली थी। अधिकारी ने आगे कहा, 'बीसीसीआई इस मामले को लेकर ईसीबी से संपर्क में है और यह कोशिश कर रही है कि बिना किसी अन्य मामले के सीरीज को पूरा किया जा सके। फिलहाल सभी यही उम्मीद कर रह हैं कि शास्त्री जल्दी ठीक हो जाएं। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सिलेक्शन मीटिंग भी है। हो सकता है कि इस मुद्दे को वहां भी उठाया जाए।'
#ViratKohli #RaviShastri #NBT
About Navbharat Times Youtube Channel:
Navbharat Times नवभारत टाइम्स NBT : खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर - फेक इट इंडिया हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues.
Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here:
https://www.youtube.com/navbharattimes
Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN
Social Media Links
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes