Delhi Nursery Admission 2022-23 / Nursery School Admission 2022-23 / Delhi Nursery Forms
Delhi Nursery Admission 2022-23
http://www.edudel.nic.in/uploa....d/upload_2021_22/486
#Sabkishiksha
Nursery school admission 2022-23( नर्सरी अड्मिशन 2021) / Delhi nursery admission 2022-23 का season शुरू हो चुका है। जैसे कि हम सब जानते हैं कि nursery admission in Delhi बहुत मुश्किल और tedious task है। maximum nursery age भी implement हो चुकी है जो कि इस प्रक्रिया को और भी पेचीदा बना देती है। इसलिए Dr. Shradha Vasisht की कोशिश जारी रहेगी school admissions मतलब Delhi Nursery Admission 2022 ( नर्सरी अड्मिशन दिल्ली ) को आपके लिए थोड़ा सरल बनाने की। उम्मीद करते है आप सब ने Internet पर nursery school near me डाल कर list of schools in Delhi बना ली होगी। जल्द ही nursery admission के लिए school admission form भी release हो जाएँगे।इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी हो गया है कि Delhi nursery schools में Admissions Forms को ख़रीदने, भरने और जमा करने की प्रक्रिया क्या होगी। सभी schools अलग अलग criteria का इस्तेमाल कर बच्चों को admission देंगे। साथ ही Delhi Nursery Admission Forms अलग अलग तरीक़े से मिलेंगे, जमा होंगे और भरे जाएँगे। आप उन सभी schools की website check करना न भूलें जिनके forms आप भरना चाहते है।3 साल वह nursery age है जो nursery में admission procedure के लिए required है। कोई भी Delhi School न तो बच्चों का interview ले सकता है और न ही उनके माता पिता का। इसलिये आप को किसी भी प्रकार के nursery admission questions for child और nursery admission questions for parents की ज़रूरत नहीं है। साथ ही आप सारे admission documents को एक file में संभाल के रख लें।EWS forms अभी नहीं निकले हैं क्यूँकि EWS admission की प्रक्रिया थोड़ी सी बाद में शुरू होती है। हम EWS पर ढेर सारी videos जल्द ही लाने वाले हैं। इसलिए आप हमारे YouTube channel SABKISHIKSHA को ज़रूर सब्स्क्राइब करें। आप तक information पहुँचाने के लिये हम बहुत सारी websites visit कर रहें हैं, बहुत से school teachers और parents से बातचीत कर रहें हैं और different-2 newspapers में प्रकाशित हर ख़बर पर भी नज़र रखे हुए हैं, फिर भी हम आपको यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहेंगे कि हमारी Nursery School Admission series में देखाए जाने वाली YouTube videos को आप सिर्फ़ reference के तौर पर ही लें। जिन-2 Schools में आप अपने बच्चों का admission करवाना चाहते है आप उन सभी schools की websites पर दी गई जानकारी के अनुसार ही अपने बच्चों की Admission प्रक्रिया को आगे बढ़ायें।
Disclaimer-
All the information on this YouTube channel is given in good faith and for general information purpose only.
This channel does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this YouTube channel (Sabkishiksha), is strictly at your own risk.
This YouTube channel and anchor will not be liable for any losses and/or damages in connection with the use of our YouTube channel.