Bharti Singh ने हर साल मां बनने पर कह दी बड़ी बात, सामने आयी ये बड़ी वजह
0
0
8 意见
发表于 07/26/22 / 在
人与博客
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को भला कौन नहीं जानता. वो अक्सर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. लेकिन बीते कुछ समय से वो प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके कई मेटरनिटी फोटोशूट (Bharti Singh Maternity Photoshoot) भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया. साथ ही जमकर प्यार भी लुटाया. इस बीच हाल ही में भारती ने कुछ ऐसा बयान दे डाला है कि हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है. जिसमें भारती (Bharti Singh Pregnancy) ने कह दिया है कि वो हर साल मां बनना चाहतीं हैं. उनका ये बयान लोगों को हैरान कर रहा है. <br />#BhartiSingh #PregnantBhartiSingh #BhartiSinghPregnancy #BhartiSinghDeliveryDate
显示更多
0 注释
sort 排序方式