केकड़ा ने ही मूसेवाला की मुखबिर की थी : Police on Moose wala Case
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) की जांच जारी है. आज मानसा कोर्ट (Mansa ourt) में केकड़ा (Kekda) की पेशी हुई. आज संदीप उर्फ केकड़ा की रिमांड खत्म हो गई थी. कोर्ट से पुलिस ने उसकी रिमांड की मांग की. पुलिस का कहना था कि केकड़ा इस हत्याकांड का मुख्य किरदार है. उसी ने मूसेवाला की रेकी की और विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को जानकारी दी थी. पुलिस ने अदालत को बताया कि वो जांच में ठीक से सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा उसकी रिमांड दी जाए. अदालत ने केकड़ा की 4 दिन की रिमांड दी है. बता दें कि, पंजाब पुलिस की पूछताछ में केकड़ा ने बताया है कि मूसेवाला की रेकी की डील 15 हजार रुपये में हुई थी. वो कई बार रेकी करने गया था. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.